अपडेटेड 19 January 2026 at 11:04 IST
Mrunal Thakur से डरकर क्यों भाग गया था एक्स-बॉयफ्रेंड? एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं- उसकी गलती नहीं…
Mrunal Thakur: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों धनुष से शादी करने की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, एक्टर के दोस्त ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।
इन दिनों मृणाल ठाकुर अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में हैं। उनका नाम धनुष से जोड़ा जा रहा है। इस बीच, एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले बताया था कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप क्यों किया।
Image: @mrunalthakur/instagramमृणाल ने रणवीर अल्लाहबादिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनका कई बार दिल टूटा है। इसी दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड डरकर भाग गया था लेकिन वो खुश हैं कि ये रिश्ता नहीं चला।
Image: instagramAdvertisement
मृणाल ने कहा कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड बहुत रूढ़िवादी परिवार से आता था। वो इस चीज को स्वीकार नहीं कर पा रहा था कि वो एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कहा कि इसमें उसकी गलती नहीं है, उसकी परवरिश ही ऐसी थी।
Image: @mrunalthakur/instagramमृणाल ने कहा- “वो भाग गया। उसने कहा कि 'तुम बहुत इंपल्सिव (बिना सोचे फैसले लेने वाला) हो, मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता’। एक तरह से अच्छा ही हुआ कि ये चैप्टर खत्म हो गया"।
Image: instagramAdvertisement
बीते कुछ दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म है कि मृणाल और धनुष 14 फरवरी को शादी करेंगे। एक्टर के दोस्त ने अफवाहों को नकार दिया। इस बीच, दोनों में से किसी भी स्टार ने रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया है।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 11:04 IST