अपडेटेड 23 May 2025 at 17:43 IST
असम के गांव से सीधा कान्स पहुंची मां-बेटी की ये जोड़ी, बरगद और बांस के पेड़ से प्रेरित ड्रेस पहनकर लूटी लाइमलाइट
Urmimala Boruah-Snigdha Baruah: कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल एक मां-बेटी की जोड़ी भी दिखाई दी जिनके नाम हैं उर्मिमाला बरुआ और स्निग्धा बरुआ। जानिए कौन हैं ये और इतनी वायरल क्यों हो रही हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल मां-बेटी की जोड़ी भी दिखाई दी जिन्होंने ग्लोबल स्टेज पर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया। उनकी कहानी हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो समाज के बंधन से बाहर नहीं आ पातीं।
Image: instagramये कहानी है एंटरप्रेन्योर उर्मिमाला बरुआ और उनकी बेटी स्निग्धा बरुआ की जो को-फाउंडर हैं। ये जोड़ी सीधा कान्स रेड कार्पेट पहुंच गई है जहां उन्होंने अपने आउटफिट्स के जरिए असम के कल्चर को प्रमोट किया।
Image: instagramAdvertisement
उर्मिमाला और स्निग्धा असम के एक छोटे से गांव से आती हैं जो इस समय ग्लोबल मंच पर अपने काम के लिए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उर्मिमाला एक फिल्ममेकर भी हैं और उनकी खूबसूरत बेटी एक्टिंग करती हैं।
Image: instagramकान्स के रेड कार्पेट से मां-बेटी की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों हाथों में हाथ थामे कैमरा के लिए पोज देती दिख रही हैं। इतना प्यार देखकर उर्मिमाला की आंखें नम हो गईं।
Image: instagramAdvertisement
उर्मिमाला ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वो गांव से कान्स तक जा पाएंगी। उन्होंने इस खास मौके के लिए बरगद के पेड़ से प्रेरित एक गाउन पहना था जिसमें कीड़े और पेड़ के आकार के डिजाइन थे।
Image: instagramवहीं उनकी बेटी स्निग्धा ने अपनी ड्रेस की प्रेरणा बांस के पेड़ से ली है जो असमिया संस्कृति को दिखाती है। उनका ये प्यारा और यूनिक आउटफिट बांस के पंखों से तैयार किया गया था।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 17:43 IST