अपडेटेड 17 July 2025 at 14:56 IST
Monalisa: माला बेचते-बेचते स्टारडम के चरम पर पहुंच गई मोनालिसा... शिवपुरी पहुंची तो उमड़ा फैंस का हुजूम, लगानी पड़ी पुलिस, VIDEO
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
'वायरल गर्ल' मोनालिसा भोसले अब स्टार बन चुकी हैं। लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। इसका ताजा उदाहरण MP के पिछोर में देखने को मिला। यहां मोनालिसा को देखने के लिए भारी तादाद में भीड़ इकट्ठी हुई।
Image: YT/Grabबुधवार, 16 जुलाई की शाम करीब साढ़े 5 बजे शिवपुरी जिले के पिछोर के रेस्ट हाउस पहुंचीं। उनके आने की खबर जैसे ही फैली, रेस्ट हाउस के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां देखें वीडियो
Image: InstagramAdvertisement
मोनालिसा को देखने के लिए भीड़ इस कदर बेकाबू हुई कि पुलिस के व्यवस्था संभालने तक की नौबत आ गई। वीडियो में भारी भीड़ को देखा जा सकता है जो मोनालिसा को अपने कैमरे में कैद करने पर आतुर नजर आ रही है।
Image: Instagramमोनालिसा ने अपने इंस्टा हैंडल पर खुद इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें मोनालिसा हाथ हिलाकर अपने चाहनेवालों का अभिवादन करती नजर आ रही हैं। इस दौरान हर कोई उनकी तस्वीर कैप्चर करते देखा गया।
Image: InstagramAdvertisement
मोनालिसा ने लगभग डेढ़ घंटे रेस्ट हाउस में बिताया। लंबे इंतजार के बाद मोनालिसा वहां से यूपी के इटावा के लिए रवाना हो पाईं। खैर, लोगों का प्यार पाकर मोनालिसा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Image: Instagramबताया जा रहा है कि मोनालिसा इटावा में अपनी अपकमिंग फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग करेंगी। फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 14:56 IST