अपडेटेड 24 July 2025 at 14:32 IST
मोहित सूरी की 7 टॉप कमाई करने वाली फिल्में, जानें लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल?
मोहित सूरी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही है। इस फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना ली। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ धमाकेदार प्रदर्शन ही नहीं की है, बल्कि कई रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम किया है। आइए आपको बताते हैं मोहित सूरी की टॉप 7 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में।
फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई के साथ मोहित सूरी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। चार दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
Image: Xफिल्म ‘एक विलेन’ ने पहले दिन से अपनी ओपनिंग 16.7 करोड़ से शुरू की थी। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 105.6 करोड़ रहा था।
Image: IMDbAdvertisement
फिल्म ‘आशिकी 2’ ने 6.1 करोड़ से पहले दिन की शुरुआत की थी। वीकेंड में इस फिल्म ने 20.5 करोड़ कमाए, वहीं इसका ग्रॉस लाइफटाइम कलेक्शन 78.4 करोड़ का हुआ था।
Image: Redditपहले दिन फिल्म ‘हाल्फ गर्लफ्रेंड’ ने 10.27 करोड़ रुपए कमाए। इसने 60.30 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।
Image: IMDbAdvertisement
पहले दिन फिल्म ‘मलंग’ ने 6.71 करोड़ रुपये कमाए थे। लाइफटाइम इस फिल्म ने 58.99 करोड़ की कमाई की थी।
Image: Instagramपहले दिन इस फिल्म ने 7.10 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 47.90 करोड़ रहा। इमरान हाशमी और जैकलीन की इस थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह सुपरहिट बनी थी।
Image: Social MediaAdvertisement
इस फिल्म ने पहले दिन 7.05 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। वीकेंड में इसकी 23.54 करोड़ और लाइफटाइम में लगभग 41 करोड़ रुपये अपने नाम दर्ज कर लिए थे।
Image: IMDbPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 14:32 IST