अपडेटेड 8 July 2025 at 17:41 IST
Metro In Dino OTT Release Date: बड़े पर्दे पर दिल जीत रही आदित्य-सारा की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’, ओटीटी पर कब और कहां देगी दस्तक?
Metro In Dino OTT Release Date: अनुराग बसु की हालिया रिलीज फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को दर्शकों से ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू ही मिल रहे हैं। इस बीच, इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी सामने आ गई है।
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ... मेट्रो' का सीक्वल है जिसमें शिल्पा शेट्टी, इरफान खान और कंगना रनौत ने काम किया था।
Image: Republicफिल्म 'मेट्रो इन दिनों' इसी साल 4 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। रिलीज से पहले से ही इसकी काफी हाइप थी।
Image: XAdvertisement
अब अनुराग बसु द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
Image: Republicनेटफ्लिक्स ने ‘मेट्रो इन दिनों’ के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए। फिल्में आमतौर पर थिएटर रिलीज के 45-60 दिनों के बाद ओटीटी पर आती है तो फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ अगस्त के एंड तक नेटफ्लिक्स पर आ सकती है।
Image: XAdvertisement
फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए पांच दिन पूरे हो चुके हैं और अबतक इसने करीब 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
Image: Xरोमांटिक ड्रामा 'मेट्रो इन दिनों' में आदित्य-सारा के अलावा नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकार भी हैं।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 17:41 IST