अपडेटेड 29 March 2025 at 14:56 IST
Malaika Arora Trolled: ट्रोलर्स के निशाने पर आईं मलाइका अरोड़ा, ब्लैक शिमरी आउटफिट में रैंपवॉक करने पर आए भद्दे कमेंट्स
ब्लैक शिमरी आउटफिट में रैंपवॉक करने पर मलाइका अरोड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बॉलीवुड की स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा अपने यूनिक फैशन सेंस और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। 50+ होने के बावजूद वो अपने लुक से कम उम्र की एक्ट्रेसेस को मात देती हैं।
Image: मलाइका अरोड़ा का रैंप वॉकलेकिन, इस बार जब वो ब्लैक शिमरी आउटफिट में रैंप पर उतरीं तो ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया।
Image: ट्रोलर्स के निशाने पर मलाइकाAdvertisement
दरअसल, मलाइका अरोड़ा लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के लिए शोस्टॉपर बनीं। ऐसे में उन्होंने काले चमचमाते आउटफिट में रैंप वॉक किया। इस दौरान उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक रहा।
Image: नम्रता जोशीपुरा के लिए शोस्टॉपर बनीं मलाइकासोशल मीडिया पर जहां उनके फैंस ने उनके ग्रेसफुल वॉक की तारीफ की, तो वहीं दूसरी ओर ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर लेने में देरी नहीं लगाई।
Image: फैंस ने की तारीफ, तो ट्रोलर्स ने किया ट्रोलAdvertisement
मलाइका को लेकर इंटरनेट पर भद्दे कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें आंटी कहा, तो कुछ ने सर्जरी कराने की बात कही। हद तो तब हो गई जब ट्रोलर्स ने उनके वॉक की तुलना गली में चलते कुत्तों से की।
Image: भद्दे कमेंट्स की बाढ़मलाइका ने ब्लैक शिमरी बॉडीसूट पहना, जिसे उन्होंने मैचिंग जैकेट के साथ स्टाइल किया। उनकी प्लंजिंग नेकलाइन वाली ड्रेस ने हर किसी का ध्यान खींचा। उनकी फिटनेस और कॉन्फिडेंस ने हर किसी को चौंका दिया।
Image: फिटनेस और कॉन्फिडेंस ने चौंकायाAdvertisement
मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रियलिटी शो 'हिप हॉस' सीजन 2 को जज करती दिखेंगी। इसमें उनके साथ कॉरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी दिखाई देंगे।
Image: 'हिप हॉस' सीजन 2 को जज करेंगीPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 14:56 IST