अपडेटेड 18 August 2025 at 09:59 IST
Malaika Arora: 'बुढ़िया' कहे जाने पर भड़कीं मलाइका अरोड़ा, उम्र और बॉडी शेमिंग करने वालों को ऐसे दिया करारा जवाब
Malaika Arora: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। 51 साल की उम्र होने के बावजूद भी वह अपनी स्टाइल और कॉन्फिडेंस से लोगों को दीवाना बनाए रखती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते हैं, जिसका अब उन्होंने करारा जवाब दिया है।
मलाइका का दमदार अंदाज
मलाइका अरोड़ा 51 साल की उम्र की हो गई हैं। वह अपनी फिटनेस और स्टाइल से हर किसी को मात देती हैं। लेकिन ट्रोल्स उनकी अक्सर 'बुढ़िया' तरीके के शब्द कहकर ट्रोल करते हुए नजर आते हैं।
Image: instagramएक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
हाल ही में मलाइका ने अपने इंटरव्यू में उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने उनकी उम्र और लुक पर कमेंट करने वालों पर काफी गहरी बात बोली है।
Advertisement
क्या बोली एक्ट्रेस
मलाइका अरोड़ा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि लोग उन्हें उम्र और बॉडी को लेकर ट्रोल करते हैं। लेकिन वह साबित करेंगी कि ऐसा कहने वाले लोग गलत हैं।
Image: Social Mediaमैरिज और तलाक पर की खुलकर बात
मलाइका ने अपने तलाक और मैरेज पर भी खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि समाज चाहे जैसा भी सोचे लेकिन वह अपनी लाइफ अपनी ही शर्तों पर जीती हैं।
Image: InstagramAdvertisement
अरबाज खान से रिश्ते पर दिया बयान
मलाइका ने बताया कि तलाक के बाद भी उनकी और अरबाज खान की दोस्ती और को को-पैरेंटिंग रिलेशनशिप बेहद मजबूत है। दोनों अपने बेटे अरहान की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।
Image: Social Mediaट्रोल्स से बेपरवाह मलाइका
मलाइका का कहना है कि वो ट्रोल्स की बातों से कभी भी अपने पर प्रभाव नहीं पड़ने देती हैं। उनके लिए खुद की खुशियां और उनका परिवार ज्यादा जरूरी है।
Advertisement
फिटनेस क्वीन मलाइका
मलाइका अपनी फिटनेस, योग और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। वो आज भी लाखों महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं।
Image: Varinder ChawlaPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 18 August 2025 at 09:59 IST