अपडेटेड 14 January 2026 at 18:04 IST
19 साल छोटे ‘मिस्ट्री मैन’ संग नाम जुड़ने पर हंसने लगीं Malaika Arora, बोलीं- मेरी मां भी पूछती हैं…
Malaika Arora Dating Rumours: मलाइका अरोड़ा ने आखिरकार महीनों बाद ‘मिस्ट्री मैन’ हर्ष मेहता को डेट करने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें सुनकर उन्हें हंसी आती है।
मलाइका अरोड़ा को पिछले साल 'एनरिक इग्लेसियस' कॉन्सर्ट में मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया था जिसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें आग की तरह मीडिया में फैलने लगीं। बाद में दोनों को एयरपोर्ट पर भी देखा गया।
Image: instagramखबरों की माने तो, मिस्ट्री मैन का नाम हर्ष मेहता है। 33 साल के हर्ष एक हीरा व्यापारी हैं जिनका बेल्जियम के हीरा व्यापारी परिवार से ताल्लुक है। मलाइका संग स्पॉट होने के बाद वो लाइमलाइट में आ गए थे।
Image: instagramAdvertisement
अब मलाइका ने ‘द नम्रता जकारिया शो’ में डेटिंग रूमर्स को खारिज कर कहा- लोगों को बात करना पसंद है। किसी के साथ बाहर चले जाओ तो चर्चा होने लगेगी। मैं बेफिजूल अफवाहों को फालतू में हवा नहीं देना चाहती।
Image: instagramमलाइका ने कहा- “यकीन मानिए, जब भी मैं बाहर जाती हूं, चाहे वो मेरा कोई पुराना दोस्त हो, गे या शादीशुदा दोस्त हो, मैनेजर हो या कोई भी हो, मुझे तुरंत उस व्यक्ति से जोड़ दिया जाता है"।
Image: instagramAdvertisement
उन्होंने आगे कहा कि "हम लोग डेटिंग रूमर्स को लेकर हंसी-हंसी मजाक करते हैं। मेरी मां ने भी मुझसे पूछा कि 'बेटा ये कौन है। किसके बारे में बात हो रही है?' ये सब तो हंसी का पात्र बन गया है।"
Image: instagramमलाइका ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के बारे में भी बात की और उन्हें अपनी ‘जिंदगी का अहम हिस्सा’ बताया। वो अपने पास्ट और फ्यूचर पर कुछ नहीं कहना चाहती जिसपर पहले ही काफी कुछ लिखा जा चुका है।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 January 2026 at 18:04 IST