अपडेटेड 1 September 2025 at 16:58 IST

आपने देखी माहिरा शर्मा की ये ग्लैमरस तस्वीरें? एल्विश यादव संग रोमांटिक वीडियो से मचाया धमाल, छठी से नहीं हटेंगी नजरें

Mahira Sharma: एक्ट्रेस माहिरा शर्मा आए दिन अपने लिंकअप रूमर्स को लेकर लाइमलाइट में आ जाती हैं। बीते दिनों उनका एल्विश यादव संग एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद दोनों के डेटिंग रूमर्स उड़ने लगे।

Follow :  
×

Share


1/7

माहिरा शर्मा ने वैसे तो अपने करियर में कई शोज और एल्बम सॉन्ग किए लेकिन उन्हें असली पहचान ‘बिग बॉस 13’ से मिली थी। तबसे ही उनका पारस छाबड़ा संग रिलेशनशिप शुरू हुआ लेकिन अब उनका ब्रेकअप हो चुका है। 

Image: instagram
2/7

माहिरा शर्मा ने 2014 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अंजलि की बहन का रोल किया था। बाद में उन्होंने ‘लहंगा’, ‘गल करके’, ‘रिलेशन’, ‘मेक्सिको कोका’, ‘अंदाज’ जैसे पंजाबी गानों से लोगों का दिल जीता।

Image: instagram
Advertisement
3/7

हाल ही में माहिरा शर्मा ने एल्विश यादव के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आए। हालांकि, यादव ने बताया कि ये केवल प्रमोशनल रील थी, वो असल में डेट नहीं कर रहे।

Image: instagram
4/7

माहिरा शर्मा अपने डेटिंग रूमर्स के अलावा, अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कभी वो जलपरी बनकर पानी में उतरती हैं तो कभी साड़ी में अपनी सादगी से कहर ढाती हैं।

Image: instagram
Advertisement
5/7

माहिरा के इस लुक से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाओगे। बता दें कि उनकी इसी अदा पर क्रिकेटर मोहम्मद सिराज भी फिदा हो गए थे। जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट लाइक किया, लोगों ने दोनों का नाम जोड़ना शुरू कर दिया।

Image: instagram
6/7

चाहे इंडियन लुक हो या वेस्टर्न, माहिरा शर्मा हर लुक में अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से चार चांद लगा देती हैं।

Image: instagram
Advertisement
7/7

लंदन की सड़कों पर माहिरा शर्मा का ये अंदाज फैंस को काफी भा गया है। वो एक्ट्रेस के इस स्टनिंग लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 16:58 IST