अपडेटेड 21 January 2026 at 11:08 IST
Viral Girl Monalisa: सिंपल सी मोनालिसा का ग्लैम अवतार देख फिदा हुए फैंस, 5वीं फोटो को बार-बार देख रहे लोग
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा भोसले अब हीरोइन बन चुकी हैं। कभी अपनी सादगी से लोगों का दिल चुराने वाली मोनालिसा ने हाल ही में अपने ग्लैम अवतार से फैंस को अपना दीवाना बना दिया।
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा भोसले सोशल मीडिया सेनसेशन बन चुकी हैं। उनसे जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं।
Image: @monalisabhosle_official/instagramमोनालिसा भोसले जल्द फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली है। हाल ही में उन्होंने फिल्म से अपना पहला लुक पोस्टर जारी किया था जिसमें उनका अलग लुक देखने को मिला।
Image: @monalisabhosle_official/instagramAdvertisement
मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होकर पोस्ट करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका ग्लैम अवतार देखने के लिए मिल रहा है।
Image: @monalisabhosle_official/instagramमोनालिसा ने बालों को स्ट्रेट कराते हुए, चेहरे पर ग्लोसी मेकअप कराया हुआ है। ऊपर से उनका इंडो-वेस्टर्न लुक उनपर काफी जच रहा था।
Image: @monalisabhosle_official/instagramAdvertisement
फैंस को खासतौर पर मोनालिसा भोसले की ये फोटो ज्यादा पसंद आ रही है जिसमें वो नजरें झुकाते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। उनकी हर एक अदा पर फैंस दिल हार बैठे हैं।
Image: @monalisabhosle_official/instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 11:08 IST