अपडेटेड 29 June 2025 at 23:51 IST

Sitaare Zameen Par Day 10: 'सितारे जमीन पर' का जादू बरकरार, आमिर खान की फिल्म 100 करोड़ के पार; जानिए कितनी हुई कुल कमाई

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

Follow :  
×

Share


1/6

आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ एक हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल छूने में कामयाब हो रही है जिसका असर इसकी कमाई पर दिख रहा है। 
 

Image: X
2/6

20 जून को रिलीज हुई 'सितारे जमीन पर' ने दूसरे रविवार को अच्छा परफॉर्म किया। पहले रविवार को फिल्म ने 27.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं अब फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। 

Image: X
Advertisement
3/6

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सितारे जमीन पर' ने खबर लिखे जाने तक 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 14.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि आंकड़ों में बदलाव होने की संभावना है। 
 

Image: X
4/6

'सितारे जमीन पर' ने दूसरे वीकेंड पर भी दमदार कमाई की। शनिवार के मुकाबले, रविवार को फिल्म के नेट कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है। आमिर खान की फिल्म 100 करोड़ क्लब में जगह बना चुकी है। 

Image: X
Advertisement
5/6

कुल कमाई की बात करें, तो आमिर की फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में कुल 122.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। शानदार कमाई को देखते हुए संभावना है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में जगह बना सकती है। 
 

Image: Screengrab
6/6

अगर ऐसा होता है तो आमिर की ये फिल्म 'रेड 2' और 'हाउसफुल 5' को पछाड़ देगी। बताते चलें कि आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' स्पेनिश फिल्म 'चैंपियन' का रीमेक है। इसे आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है। 
 

Image: Republic

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 23:47 IST