अपडेटेड 31 July 2025 at 23:07 IST
फिल्मी फ्राइडे पर मूवी देखने के हैं शौकीन? तो जान लीजिए सिनेमाघर में कौन-कौन सी फिल्में देंगी दस्तक, OTT पर किसकी एंट्री
अगस्त के महीने की पहली ही तारीख को कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। थिएटर में जहां ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं। वहीं, ओटीटी पर भी कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं कि लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल हैं।
1/6
1. सितारे जमीन पर
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ अब यूट्यूब पर रिलीज होने जा रही है। इसे देखने के लिए दर्शकों को 100 रुपये रेंट देना होगा
Image: X2/6
2. बकैती
‘बकैती’ एक वेब सीरीज है, जो ZEE5 पर स्ट्रीम होने वाली है। इसमें राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा जैसे कलाकार नजर आएंगे।
Advertisement
3/6
3. हाउसफुल 5
साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ अब ओटीटी, अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज।
4/6
4. धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में 1 अगस्त को होगी रिलीज। यह 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ का अगला पार्ट है।
Image: X
Advertisement
5/6
5. सन ऑफ सरदार 2
‘सन ऑफ सरदार 2’ पहले 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Image: YouTube6/6
6. चीफ ऑफ वॉर
1 अगस्त 2025 को एप्पल टीवी प्लस पर रिलीज होगी, जिसमें जेसन मोमोआ मुख्य भूमिका में हैं।
Image: InstgramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 23:05 IST