अपडेटेड 9 July 2025 at 20:05 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: तुलसी के रोल के लिए कितना ले रहीं स्मृति ईरानी? पहले मिलते थे 1800 रुपये, अब एक दिन का चार्ज करती हैं इतने

Smriti Irani Fees: स्मृति ईरानी सालों बाद फिर से टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं। उनका आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। चलिए जानते हैं कि तबसे लेकर अब तक उनकी फीस कितनी बढ़ गई।

Follow :  
×

Share


1/7

एकता कपूर ने अपने सबसे पॉपुलर और एवरग्रीन शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। इस रीबूट सीजन में स्मृति ईरानी को फिर से तुलसी विरानी के किरदार में देखा जाएगा। 

Image: Instagram
2/7

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रीबूट का प्रीमियर 29 जुलाई 2025 से होने वाला है जहां ये स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे आया करेगा। टीवी के अलावा ये जियोहॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा। 

Image: Republic
Advertisement
3/7

हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 से तुलसी विरानी के रोल में स्मृति ईरानी का पहला लुक सामने आया था जिसे देख फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं।

Image: X
4/7

अब स्मृति ईरानी की फीस को लेकर डिटेल्स सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी पर कमबैक करने के लिए एक्ट्रेस ने मोटी फीस ली है। वो एक दिन के कथित तौर पर 14 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। 

Image: Instagram
Advertisement
5/7

इसी के साथ स्मृति टीवी की सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला एपिसोड 2000 में 25 साल पहले आया था और तबसे लेकर अब तक उनकी फीस में काफी बढ़त हुई है।

Image: X
6/7

स्मृति के पुराने इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वो बता रही हैं कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के रोल के लिए उन्हें एक दिन के 1800 रुपये मिलते थे। 

Image: X
Advertisement
7/7

बात करें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से उनके पहले लुक की तो वो मरुन साड़ी, ट्रेडिशनल ज्वेलरी, माथे पर बड़ी सी बिंदी और मांग में सिंदूर के साथ देखी जा सकती हैं। 

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 July 2025 at 20:05 IST