अपडेटेड 10 August 2025 at 12:07 IST
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में ट्विस्ट पर ट्विस्ट, विरेन का सच आया सामने, अब क्या हो पाएगी परी की शादी?
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। परी की सगाई के मौके पर हीरे का हार चोरी होने की वजह से घर का माहौल काफी बदल गया था। इसके बाद मेहमानों के वापिस जाने के बाद वृंदा, आरोपी के स्केच को लेकर शांति निवास पहुंचती है। तुलसी के हाथ स्केच आते ही वीरेन का सच सामने आ जाता है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इस खुलासे के बाद भी परी की शादी अजय से हो पाएगी या नहीं? अब तुलसी कौन सा स्टेप लेगी? आने वाले एपिसोड में ये देख
सगाई के दिन मचा हंगामा
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में परी की सगाई के दिन शांति निवास में काफी हंगामा देखने को मिला था। इसके बाद स्केच भी तुलसी के हाथ लग जाता है।
Image: Instagramवृंदा ने निभाया अहम रोल
सगाई के दिन ही वृंदा शांति निवास स्केच की कॉपी लेकर पहुंचती है। जिससे पूरी सच्चाई सामने आ गई।
Image: InstagramAdvertisement
तुलसी के हाथ लगा सबूत
तुलसी को एक स्केच मिला जिसमें एक्सीडेंट के पीछे विरेन का चेहरा देखकर वह हैरान हो जाती है। क्योंकि इस आरोपी द्वारा किए गए एक्सीडेंट का झूठा इल्जाम अंगद पर लगा था।
विरेन की पोल खुली
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तुलसी ने विरेन से सवाल करेगी। वह बाद में सच मान लेगा।
Image: InstagramAdvertisement
अंगद पर से हटे इल्जाम
तुलसी को सच्चाई का साफ पता चल जाएगा कि उसका बेटा निर्दोष है और असली दोषी विरेन है। वह हैरान हो जाती है।
Image: Instagramशादी पर संकट
अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इस सच्चाई के सामने आने के बाद परी की शादी अजय से हो पाएगी या रिश्ते पर ब्रेक लग जाएगा?
Advertisement
शादी पर संकट
अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इस सच्चाई के सामने आने के बाद परी की शादी अजय से हो पाएगी या रिश्ते पर ब्रेक लग जाएगा?
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 10 August 2025 at 12:05 IST