अपडेटेड 10 August 2025 at 12:07 IST

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में ट्विस्ट पर ट्विस्ट, विरेन का सच आया सामने, अब क्या हो पाएगी परी की शादी?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। परी की सगाई के मौके पर हीरे का हार चोरी होने की वजह से घर का माहौल काफी बदल गया था। इसके बाद मेहमानों के वापिस जाने के बाद वृंदा, आरोपी के स्केच को लेकर शांति निवास पहुंचती है। तुलसी के हाथ स्केच आते ही वीरेन का सच सामने आ जाता है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इस खुलासे के बाद भी परी की शादी अजय से हो पाएगी या नहीं? अब तुलसी कौन सा स्टेप लेगी? आने वाले एपिसोड में ये देख

Follow :  
×

Share


1/7

सगाई के दिन मचा हंगामा

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में परी की सगाई के दिन शांति निवास में काफी हंगामा देखने को मिला था। इसके बाद स्केच भी तुलसी के हाथ लग जाता है।

Image: Instagram
2/7

वृंदा ने निभाया अहम रोल

सगाई के दिन ही वृंदा शांति निवास स्केच की कॉपी लेकर पहुंचती है। जिससे पूरी सच्चाई सामने आ गई।

Image: Instagram
Advertisement
3/7

तुलसी के हाथ लगा सबूत

तुलसी को एक स्केच मिला जिसमें एक्सीडेंट के पीछे विरेन का चेहरा देखकर वह हैरान हो जाती है। क्योंकि इस आरोपी द्वारा किए गए एक्सीडेंट का झूठा इल्जाम अंगद पर लगा था।
 

Image: Instagram
4/7

विरेन की पोल खुली

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तुलसी ने विरेन से सवाल करेगी। वह बाद में सच मान लेगा।

Image: Instagram
Advertisement
5/7

अंगद पर से हटे इल्जाम

तुलसी को सच्चाई का साफ पता चल जाएगा कि उसका बेटा निर्दोष है और असली दोषी विरेन है। वह हैरान हो जाती है।

Image: Instagram
6/7

शादी पर संकट

अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इस सच्चाई के सामने आने के बाद परी की शादी अजय से हो पाएगी या रिश्ते पर ब्रेक लग जाएगा?
 

Image: Instagram
Advertisement
7/7

शादी पर संकट

अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इस सच्चाई के सामने आने के बाद परी की शादी अजय से हो पाएगी या रिश्ते पर ब्रेक लग जाएगा?
 

Image: Instagram

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 12:05 IST