अपडेटेड 8 August 2025 at 15:14 IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 10वें एपिसोड के बाद अब आएगा महाट्विस्ट, तुलसी के दरवाजे पहुंचा एक्सीडेंट का असली दोषी
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' में अब 10वें एपिसोड के बाद अब महाट्विस्ट आने वाला है। एक तरफ तुलसी के दरवाजे पर एक्सीडेंट का असली दोषी पहुंच जाता है। तो वहीं दूसरी तरफ परी की शादी तय होती है।
शांति निकेतन में एंट्री करेगा असली दोषी
एक्सीडेंट का असली दोषी शांति निकेतन में आएगा। ये शख्स और कोई नहीं बल्कि अजय की बहन का पति है, जिसकी एंट्री से तुलसी और मिहीर के घर में हलचल मच जाएगी।
Image: Instagramतुलसी को सता रहा शक
समीर ने अंगद को जेल से छुड़ा लिया है, लेकिन तुलसी को यकीन है कि एक्सीडेंट किसी और ने किया है। वो सच्चाई तक पहुंचने के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगी है।
Image: InstagramAdvertisement
आरोपी ने डिलीट किए स्केच
हेमंत के फोन में आए आरोपी के स्केच के बारे में जब तुलसी बात करती है, तो वहां मौजूद आरोपी उसे सुन लेता है। फिर मौका निकालकर हेमंत के फोन से स्केच को डिलीट कर देता है।
Image: Instagramहेमंत ने उठाया बड़ा कदम
हेमंत एक स्केच आर्टिस्ट को बुलाकर वृंदा से आरोपी की शक्ल को बनवाता है। लेकिन उस स्केच को वो लोग देख नहीं पाते हैं।
Image: InstagramAdvertisement
अजय की मां ने परी की पढ़ाई पर उठाए सवाल
अजय का परिवार परी से मिलने आता है, जहां अजय की मां उसकी पढ़ाई और सोच पर सवाल खड़े करती है। उनका कहना है कि औरतों की जगह किचन में होती है।
Image: Instagramमिहीर ने ली परी की साइड
अजय की मां की बातों पर मिहीर को गुस्सा आता है और वह बात वहीं खत्म करने को कहता है। दूसरी ओर अजय भी परी का साथ देता है और कहता है कि वो बिजनेस में उसका साथ दे सकती है।
Image: InstagramAdvertisement
आरोपी पहुंचेगा वृंदा के घर
अब दिखाया जाएगा कि असली हमलावार वृंदा के घर उसके भाई को रिश्वत लेने के बावजूद भी उसे मारने के लिए पहुंचेगा।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 15:14 IST