अपडेटेड 23 August 2025 at 13:42 IST
पहाड़ों के बीच वेकेशन पर कुमार विश्वास की बेटियां, अग्रता संग छाया कुहू का स्टाइलिश लुक; 5वीं तस्वीर पर टिक जाएंगी निगाहें
कुमार विश्वास की बेटियां अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं। हाल ही में वेकेशन से उनकी तस्वीरें आई हैं जो वायरल हो रही हैं।
जाने माने कवि और पूर्व राजनेता कुमार विश्वास की बेटियां अग्रता और कुहू अक्सर ही अपने स्टाइलिश लुक को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं।
सोशल मीडिया पर अग्रता और कुहू की तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं। अब हाल ही में उन्होंने वेकेशन से कुछ फोटोज शेयर कीं जिसमें वो अपने पति, बहन और दोस्तों संग नजर आईं।
Advertisement
इन फोटोज में वो पहाड़ों के बीच कभी पति की बाहों में तो कभी बहन कुहू संग पोज देते दिखीं। इस दौरान हर किसी की निगाहें दोनों बहनों के लुक पर टिक गई।
अग्रता ब्लैक कलर के को-ऑर्ड सेट में छा गई हैं। उन्होंने इसके साथ मिनिमल जूलरी कैरी की और गॉगल्स के साथ अपना लुक पूरा किया। वहीं उनके पति पवित्र वाइट प्रिंटेड शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे।
Image: InstagramAdvertisement
अग्रता की छोटी बहन कुहू की बात करें तो वो ऑल ब्लैक लुक में कहर ढहाती दिखीं। वो ब्लैक ट्यूब टॉप और हाई वेस्ट डेनिम जींस में स्टनिंग लगीं।
कुहू ने भी अपनी बड़ी बहन की ही तरह मिनिमल जूलरी के साथ अपने लुक को स्टाइलिश बनाया। अग्रता और कुहू मिनिमल मेकअप में बेहद खूबसूरत लगीं।
Advertisement
इस दौरान अग्रता ने अपने बाल खुले रखे, वहीं कुहू ने बन बांध रखा था। अब दोनों का ये स्टाइल वेकेशन फैशन गोल्स उनके चाहनेवालों को काफी पसंद आ रहा है।
अग्रता शर्मा ने कारोबारी पवित्र खंडेलवाल के साथ 2 मार्च 2025 को उदयपुर में शादी की थी। वो डेयरी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी के सीएफओ और को-फाउंडर हैं। दोनों ने कथिततौर पर कॉलेज में साथ पढ़ाई की।
Image: instagramAdvertisement
वहीं कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू शर्मा की बात करें तो उन्होंने लंदन के द किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 13:42 IST