अपडेटेड 19 January 2026 at 07:32 IST
Kriti Sanon Boyfriend: बहन नूपुर की शादी में रूमर्ड BF कबीर बहिया संग एंजॉय करती दिखीं कृति सेनन, वायरल तस्वीरों में झलका प्यार
Kriti Sanon Boyfriend: कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने 11 जनवरी को सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई। इस जश्न में कृति के रूमर्ड BF कबीर बहिया ने भी शिरकत की।
कृति सेनन का नाम लंबे समय से बिजनेसमैन कबीर बहिया से जोड़ा जा रहा है। दोनों ने भले ही डेटिंग रूमर्स पर खुलकर कुछ रिएक्ट ना किया हो लेकिन उनकी अफवाहें तेजी से मीडिया में फैल रही हैं।
Image: instagramअब कबीर बहिया ने नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी के फंक्शन से ढेर सारी अनसीन फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
Image: @kabirsinghbahia/instagramAdvertisement
एक फोटो नूपुर और स्टेबिन की वाइट वेडिंग की है जिसमें कबीर वाइट सूट में हैंडसम लग रहे थे जबकि उनकी रूमर्ड पार्टनर कृति सेनन ने टील ग्रीन कलर का सैटिन गाउन पहना था।
Image: @kabirsinghbahia/instagramअन्य फोटो हल्दी फंक्शन की है जिसमें कबीर और कृति सेल्फी लेते दिख रहे हैं। इसमें एक्टर वरुण शर्मा भी देखे जा सकते हैं।
Image: @kabirsinghbahia/instagramAdvertisement
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में भी कबीर बहिया ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए थे। बिजनेसमैन ने इस इवेंट से भी एक फोटो शेयर की है जिसमें कृति उनके बगल में खड़ी दिख रही हैं।
Image: @kabirsinghbahia/instagramआखिरी फोटो में कबीर को दूल्हे राजा स्टेबिन बेन के साथ देखा जा सकता है। देखकर लग रहा है कि कबीर के हाथ में मेहंदी से कुछ लिखा जा रहा है जबकि स्टेबिन उनके कंधे पर हाथ रखते हुए उन्हें छेड़ रहे हैं।
Image: @kabirsinghbahia/instagramAdvertisement
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कबीर बहिया कैप्शन में लिखते हैं- शानदार यादें और लोग। कृति के साथ कबीर की इन झलकियों को देख फैंस खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे और जल्द उनसे शादी करने को कह रहे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 07:32 IST