अपडेटेड 19 May 2025 at 12:14 IST
70 साल के एक्टर के आधी उम्र की हीरोइन संग किसिंग सीन पर मचा बवाल, भड़के लोग, कहा- बेटी की उम्र...
Kamal Haasan Thug Life movie: कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'थग लाइफ' का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ, जिसको लेकर बवाल मच गया है। आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस और किसिंग सीन को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
एक्टर कमल हासन फिल्म 'थग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का एक्शन पैक्ड टीजर रिलीज हुआ। जो वैसे तो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
हालांकि टीजर के कुछ एक-दो सेकेंड के सीन को लेकर हंगामा भी मच गया है। आधी उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांस करने को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।
Advertisement
टीजर में दो सीन्स को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। एक में कमल हासन को एक्ट्रेस अभिरामी संग लिप लॉक करते देखा जा सकता है। अभिरामी उम्र में कमल हासन से 29 साल छोटी हैं।
वहीं कमल हासन का दूसरा सीन उनसे 28 साल छोटी त्रिशा कृष्णन संग हैं। टीजर में दोनों के इंटीमेट सीन को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसके लिए लोग उन्हें काफी ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
Advertisement
एक यूजर ने रेडिट पर इन सीन्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा, "नहीं भगवान प्लीज नहीं।" जिस पर ढेरों लोगों के कमेंट्स आए। एक यूजर ने कहा, "त्रिशा, श्रुति हसन से सिर्फ 3 साल बड़ी हैं।"
दूसरे यूजर ने कहा, "अभिरामी और कमल का 30 साल के अंतर के साथ लिप लॉक शेयर करना कितना अजीब लगता है।" अन्य यूजर ने कहा, "इस उम्र में यह सब घिनौना है।"
Advertisement
हालांकि एक यूजर ने यह भी कहा, "यह सिर्फ एक्टिंग है, अगर स्टोरी की डिमांड है तो यह गलत नहीं है, बच्चों जैसी हरकतें मत करो।"
थग लाइफ में कमल हासन और निर्माता मणिरत्नम की जोड़ी फिर साथ काम कर रही है। फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Image: YoutubePublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 12:13 IST