अपडेटेड 16 July 2025 at 16:12 IST

42 साल की हुईं कैटरीना कैफ, पति विक्की कौशल ने अनसीन फोटोज के जरिए लुटाया प्यार, दिया बर्थडे किस

Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ आज यानि 16 जुलाई को अपना 42वां बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके पति और मशहूर एक्टर विक्की कौशल ने बीवी पर खूब प्यार बरसाया है।

Follow :  
×

Share


1/6

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं जिनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। ये दोनों भी कभी अपनी तस्वीरें और आउटिंग से फैंस को कपल गोल्स देना नहीं भूलते।

Image: X
2/6

अब जब कैटरीना 16 जुलाई को 42 साल की हो गई हैं तो ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके चाहनेवाले उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। हालांकि, फैंस को केवल विक्की कौशल के पोस्ट का इंतजार था।

Image: Vicky Kaushal-Katrina Kaif
Advertisement
3/6

अब ‘सरदार उधम सिंह’ स्टार ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए कैटरीना की चार अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में वो अपनी पत्नी को बर्थडे किस देते भी दिखाई दे रहे हैं। 

Image: Instagram
4/6

पहली फोटो कैंडिड है जिसमें कैटरीना एक दरवाजे में से बाहर झांकती दिख रही हैं। दूसरी फोटो में विक्की ने कैट के गाल पर किस किया। तीसरी फोटो उनके राजस्थान ट्रिप की है जिसमें वो सनसेट का लुत्फ उठाते दिखे।

Image: instagram
Advertisement
5/6

चौथी फोटो में कैटरीना कैफ को समुद्र किनारे पोज देते हुए देखा जा सकता है। इन झलकियों को शेयर करते हुए छावा स्टार ने कैप्शन में लिखा- “हेलो बर्थडे गर्ल, आई लव यू”।

Image: instagram
6/6

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 2021 में राजस्थान में शादी रचाई थी। उससे पहले कपल ने लगभग दो सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था और सीधा शादी की तस्वीरें शेयर कर अपना रिश्ता ऑफिशियल किया।

Image: Instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 16:12 IST