अपडेटेड 29 April 2025 at 11:21 IST
'गद्दार हैं Kareena Kapoor, तुरंत बायकॉट करो'; पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी डिजाइनर संग दिखीं एक्ट्रेस, हुईं ट्रोल
Kareena Kapoor: करीना कपूर खान को एक पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ पोज देना भारी पड़ गया है। लोग उन्हें बायकॉट करने की मांग उठा रहे हैं।
पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान दुनिया के सामने शर्मसार हो चुका है। भारतीयों के दिलों में भी पाकिस्तानियों को लेकर जमकर रोष है। इस आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई है।
Image: Xपाकिस्तानी कलाकारों पर एक बार फिर बॉलीवुड में बैन लग चुका है। वहीं, पाकिस्तानी फिल्में भी भारत में रिलीज नहीं होने दी जाएंगी। इस बीच, करीना कपूर की एक हरकत पर फैंस आगबबूला हो गए हैं।
Image: InstagramAdvertisement
करीना कपूर खान की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मन्नान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। ये फोटो दुबई में ली गई थी।
Image: instagramये फोटो खुद फराज मन्नान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं जिनमें करीना को देख भारतीयों की आंखें फटी कि फटी रह गई हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए बेबो को पहलगाम आतंकी हमले की याद दिलाई।
Image: instagramAdvertisement
करीना पहले कई बार फराज मन्नान के साथ काम कर चुकी हैं जिनका दुबई में एक स्टोर भी है। करीना के अलावा आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसे सितारें भी फराज के डिजाइनर्स ड्रेस पहन चुके हैं।
Image: Xअब करीना की तस्वीरें देख लोगों ने उनके बायकॉट की मांग उठा दी है। किसी ने उन्हें ‘बेशर्म’ बताया तो किसी ने लिखा कि ‘करीना गद्दार निकलीं’। एक ने लिखा- ‘बॉलीवुड वाले हैं ही देशद्रोही’।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 11:21 IST