अपडेटेड 13 January 2026 at 20:13 IST
अपनी पत्नी को धोखा दे रहे करण औजला? इंफ्लुएंसर ने लगाया अफेयर का आरोप, तो सिंगर की वाइफ ने तोड़ी चुप्पी
Karan Aujla Cheating Controversy: ‘तौबा-तौबा’ और ‘बॉयफ्रेंड’ जैसे चार्टबस्टर गाने देने वाले मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। उनपर अपनी पत्नी पलक औजला को चीट करने के आरोप लग रहे हैं।
अमेरिका की एक सिंगर और इंफ्लुएंसर MS Gori का दावा है कि वो सिंगर करण औजला के साथ एक “रोमांटिक रिलेशनशिप” में थी जबकि उन्हें पता नहीं था कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं।
Image: instagramMS Gori ने सोशल मीडिया पर बैक-टू-बैक पोस्ट करते हुए करण औजला पर अपनी वाइफ पलक औजला को चीट करने के आरोप लगाए हैं। इंफ्लुएंसर ने चैट के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
Image: instagramAdvertisement
अमेरिकी इंफ्लुएंसर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये भी आरोप लगाया है कि कैसे करण की टीम लगातार उन्हें धमका रही है और चुप रहने के लिए कह रही है लेकिन वो चुप नहीं बैठेंगी।
Image: instagramचीटिंग के आरोपों के बीच पलक ने पति करण औजला के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो करण के कान में कुछ कहती नजर आ रही हैं। कुछ लिखा नहीं है लेकिन करण का ही गाना ‘विनिंग स्पीच’ लगाया है।
Image: instagramAdvertisement
करण औजला और पलक ने 10 साल के रिलेशनशिप के बाद 2023 में शादी रचाई थी। पलक कनाडा की एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और Maison Palke नाम का एक ब्यूटी सैलून चलाती हैं।
Image: instagramइस बीच, करण औजला या उनकी टीम की ओर से अभी तक चीटिंग के आरोपों पर कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि रिपब्लिक भारत करण पर लगे चीटिंग के आरोपों की पुष्टि नहीं करता।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 20:13 IST