अपडेटेड 16 May 2024 at 22:44 IST
फिर टली कंगना रनौत की Emergency, इस वजह से नहीं हो रही रिलीज; मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट
Kangana Ranaut Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज एक बार फिर टल गई हैं। फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थीं।
1/9
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत राजनीति के मैदान में उतर गई हैं। कंगना इस बार बीजेपी की टिकट से मंडी लोकसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रही हैं। Image: Instagram
2/9
चुनावी मैदान में उतरने के बाद कंगना पूरी तरह से राजनीति में एक्टिव हो गईं। इसका असर उनकी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' पर भी पड़ा है। Image: Instagram
Advertisement
3/9
कंगना रनौत की इस फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर आगे खिसक गई है। जी हां, इमरजेंसी पहले 14 जून को रिलीज होने वाली थीं, लेकिन फिलहाल ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी। Image: Instagram
4/9
मेकर्स ने ऐलान किया है कि कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रोडक्शन हाउस ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसको कंगना ने भी रीशेयर किया हैं। Image: Instagram
Advertisement
5/9
पोस्ट में लिखा है, ‘हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं। कंगना रनौत को आज के समय में जिस तरह का प्यार मिल रहा है, वो हम सभी के लिए देखना काफी खुशनसीबी की बात है।' Image: Instagram
6/9
आगे लिखा गया, 'कंगना इस समय देश की सेवा में जुटी हुई हैं और देश के लिए उनका कमिटमेंट फिलहाल प्रायोरिटी है। ऐसे में हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को टाला गया है।' Image: Instagram
Advertisement
7/9
पहले भी 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट आगे खिसकाी जा चुकी है। फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन शेड्यूल में बदलाव की वजह से इसे पोस्टपोन किया गया। Image: Instagram
8/9
हालांकि इस दौरान मेकर्स की ओर से नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया। उनका कहना है कि वह जल्द ही इसके बारे में फैंस को बताएंगे। Image: Instagram
Advertisement
9/9
'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नय्यर और दिवंगत सतीश कौशिक नजर आएंगे।
Image: PTI
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 May 2024 at 22:44 IST