अपडेटेड 22 August 2025 at 08:11 IST
थाईलैंड के क्लब में डांस करती दिखीं 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा, VIDEO हुआ वायरल तो फैंस भी चौंके
Anjali Arora Viral Vedio: सोशल मीडिया सेंसेशन और ‘कच्चा बादाम गर्ल’ अंजलि अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनका थाईलैंड के क्लब से डांस वीडियो वायरल हो गया है। व्हाइट मिनी ड्रेस में स्टेज पर अंजलि का डांस देख फैंस ने जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने उनकी तारीफ की है, तो कोई उन पर तंज कस रहा है।
थाईलैंड के नाइट क्लब से अंजलि अरोड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर लगा रहा आग। इस वीडियो में वह स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं।
Image: Instgramअंजलि ने इस दौरान व्हाइट मिनी ड्रेस पहनी हुई है और गाने ‘आज की रात’ पर परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं।
Image: InstgramAdvertisement
वीडियो में बैकग्राउंड डांसर भी उनके साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। फैंस को उनका स्टाइल और कॉन्फिडेंस काफी पसंद आया।
Image: IMDbकुछ यूजर्स ने कमेंट किया– “अब ये बार में नाचने लगीं।” वहीं किसी ने लिखा– “बड़े ही बुरे दिन आ गए इनके।” इसी तरह के तमाम कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।
Image: InstagramAdvertisement
दूसरी ओर कई फैंस अंजलि के सपोर्ट में आए और कहा– “एक्ट्रेसेस भी तो ऐसे डांस करती हैं, इसमें गलत क्या है?”
Image: Instgramअंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी करोड़ों में फैन फॉलोइंग है।
Image: InstgramAdvertisement
‘कच्चा बादम’ गाने से फेमस हुईं अंजलि का यह डांस वीडियो उनके फैंस के बीच तेजी से शेयर किया जा रहा है।
Image: Social MediaPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 08:11 IST