अपडेटेड 25 August 2025 at 08:00 IST

'कभी खुशी कभी गम' की Poo के घर गूंजी किलकारी, बेबी गर्ल को दिया जन्म; बधाईयों का लगा अंबार

K3G की छोटी Poo मालविका राज के घर किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है। कमेंट सेक्शन में बधाई संदेशों का अंबार लग गया है।

Follow :  
×

Share


1/7

मालविका राज और प्रणव बग्गा की पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कमेंट सेक्शन में बधाई संदेशों का अंबार लग गया है। फैंस समेत सेलेब्स कपल को बेटी के जन्म पर बधाईयां दे रहे हैं। 
 

Image: Instagram
2/7

करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली मालविका राज और उनके पति प्रणव बग्गा ने ये गुड न्यूज सोशल मीडिया के जरिये दी। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को उन्होंने बेटी का वेलकम किया।
 

Image: Instagram
Advertisement
3/7

मालविका राज और पति प्रणव बग्गा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हमारे दिलों से लेकर हमारी बाहों तक, हमारी बच्ची आ गई है। इसके साथ उन्होंने बेबी गर्ल, हमारी दुनिया और बेबी बग्गा' जैसे हैशटैग का यूज किया।

Image: Instagram
4/7

मालविका राज और प्रणव बग्गा की पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कमेंट सेक्शन में बधाई संदेशों का अंबार लग गया है। फैंस समेत सेलेब्स कपल को बेटी के जन्म पर बधाईयां दे रहे हैं। 
 

Image: Instagram
Advertisement
5/7

बता दें कि मालविका राज ने हाल ही में अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था जिसमें वो पति के साथ रोमांटिक पोज देती दिखी थीं। कपल की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो गई थीं। 

Image: Instagram
6/7

मालविका राज बग्गा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। 
 

Image: Instagram
Advertisement
7/7

मालविका ने 2017 में आई तेलुगु फिल्म 'जयदेव' में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई। हिंदी एक्शन फिल्म 'स्क्वाड' (2021) में काम किया। फिर साल 2001 में आई K3G में छोटी Poo का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरी।

Image: Social Media

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 08:00 IST