अपडेटेड 25 May 2025 at 14:46 IST
मां बनने वाली हैं 'कभी खुशी कभी गम' की Poo, एक्ट्रेस ने पति संग खास अंदाज में शेयर की गुड न्यूज
Malvika Raaj Pregnant: 'कभी खुशी, कभी गम' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मालविका राज ने अपने चाहने वालों संग गुड न्यूज शेयर की हैं। मालविका जल्द ही मां बनने वाली हैं।
‘कभी खुशी कभी गम’ में नजर आईं छोटी पू यानी एक्ट्रेस मालविका राज जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने खास अंदाज में फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया है।
Image: Social Mediaमालविका राज और पति प्रवण बग्गा शादी के डेढ़ साल बाद पहले बच्चे के पेरेंट्स बनेंगे। एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड संग खास अंदाज में प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की।
Image: InstagramAdvertisement
तस्वीरों में मालविका हाथ में अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाते हुए पति प्रवीण बग्गा संग पोज देती नजर आ रही हैं। दोनों ने कस्टमाइज्ड 'मॉम' और 'डैड' कैप भी पहनी हुई है।
Image: Instagramफोटोज शेयर करते हुए मालविका राज ने कैप्शन में लिखा, "You + me= 3।" इस गुड न्यूज को शेयर करने के बाद फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी कपल को ढेर सारी बधाईयां दी।
Image: InstagramAdvertisement
मालविका ने नवंबर 2023 में प्रणव बग्गा से शादी की थी। दोनों कॉलेज के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और धीरे-धीरे एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। शादी के डेढ़ साल बाद अब दोनों माता-पिता बनने जा रहे हैं।
Image: InstagramPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 14:46 IST