अपडेटेड 30 July 2025 at 08:54 IST
‘इतने हाथ पैर जोड़े…’; TMKOC मेकर्स ने दिशा वकानी को शो में बुलाने के लिए मांगी ‘भीख’, जेनिफर का बड़ा खुलासा
Jennifer Mistry Bansiwal: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कई समय से लगातार विवादों में घिरा हुआ है। अब शो में मिसेज सोढ़ी के रोल के लिए पॉपुलर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने भले ही शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया हो लेकिन फैंस अभी भी उन्हें काफी मिस करते हैं।
Image: Instagramजेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत में खुलासा किया है कि कैसे मेकर्स ने दयाबेन का रोल करने वाली दिशा वकानी से शो में वापस आने के लिए भीख मांगी थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
Image: XAdvertisement
जेनिफर ने बताया कि उन्होंने 2013 में प्रेग्नेंसी के दौरान मेकर्स से उन्हें शो में वापस बुलाने की गुहार लगाई। उनके मुताबिक, "मैं हाथ-पैर जोड़ रही थी मेरी प्रेग्नेंसी के टाइम कि मुझे वापस आना है।"
Image: instagramउन्होंने आगे बताया- "ये लोग दिशा के सामने हाथ-पैर जोड़ रहे थे। इन्होंने इतने समय तक उसके हाथ-पैर जोड़े। दिशा की डिलीवरी के बाद, सब कुछ के बाद, इतने हाथ-पैर जोड़े लेकिन वो नहीं आई तो नहीं आई।"
Image: XAdvertisement
जब उनसे पूछा गया कि क्या दिशा ने शो टॉक्सिक माहौल की वजह से छोड़ा था तो जेनिफर ने क्लियर किया कि वो प्रेग्नेंसी की वजह से गई थीं। उन्होंने बताया कि दिशा नौवें महीने तक भी शूटिंग कर रही थीं।
Image: Instagramजेनिफर ने कहा, “उसको सीढ़ी चढ़ना मना था तो एक स्ट्रेचर जैसा था, उसपर बैठाकर ऊपर ले जाते थे क्योंकि ऊपर शूट करना रहता था कोई एक इंटीरियर में”।
Image: IANSPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 08:54 IST