अपडेटेड 21 September 2024 at 20:03 IST
हम दोनों साथ में जल्दी… केनिशा को डेट कर रहे जयम? एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की अफवाहों का बताया सच
Jayam Ravi: मशहूर तमिल एक्टर जयम रवि ने सिंगर केनिशा फ्रांसिस संग डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ दी है। केनिशा को उनकी और आरती के तलाक की वजह बताया जा रहा था।
1/6
जयम रवि ने 9 सितंबर को ऐलान किया था कि वो और आरती शादी के 15 साल बाद अलग हो रहे हैं। फिर ऐसी खबरें आईं कि उनका तलाक किसी तीसरे इंसान की वजह से हुआ है।
Image: Instagram
2/6
रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया था कि जयम रवि का बेंगलुरु की सिंगर केनिशा फ्रांसिस के साथ अफेयर चल रहा है। और इसी वजह से जयम और आरती का तलाक हुआ है।
Image: Jayam Ravi/Instagram
Advertisement
3/6
अब जयम और केनिशा ने अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्टर हाल ही में Bro के ऑडियो लॉन्च में शामिल हुए थे जहां उन्होंने लिंकअप रूमर्स को खारिज कर दिया और कहा कि किसी का नाम ना घसीटें।
Image: X
4/6
जयम ने कहा केनिशा ने 600 स्टेज शो में गाया और उनकी जिंदगी में अपनी मेहनत की वजह से आई हैं। उन्होंने कहा कि केनिशा एक हीलर और लाइसेंस साइकोलोजिस्ट हैं जिन्होंने कई जिंदगी बचाई है।
Image: jayamravi_official/Instagram
Advertisement
5/6
जयम ने खुलासा किया कि वो केनिशा के साथ मिलकर हीलिंग सेंटर खोलेंगे। उन्होंने कहा कि “हम लोगों की मदद करना चाहते हैं। प्लीज इस प्लान को बेकार ना करें, अफवाहें ना उड़ाएं”।
Image: Jayam Ravi/Instagram
6/6
केनिशा ने भी जयम के बयान को रीशेयर करते हुए लिखा- “जो लोग मुझसे शालीनता और सम्मान को लेकर सवाल कर रहे थे, ये रहा जवाब। उम्मीद है आपका दिमाग अब शांत होगा”। Image: instagram
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 September 2024 at 20:03 IST