अपडेटेड 21 May 2024 at 23:01 IST

मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज से पहले इंडिया गेट पहुंची जान्हवी कपूर, देखें PHOTOS

राजकुमार राव और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी बीच एक्ट्रेस इंडिया गेट पहुंची।

Follow :  
×

Share


1/5
Janhvi Kapoor India Gate: इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में जी-जान से जुटी हुईं हैं। Image: instagram
2/5
इस बीच फिल्म के प्रमोशन के लिए जान्हवी इंडिया गेट पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस को अनोखे आउटफिट में देखा गया है। जान्हवी मैच के थीम वाली साड़ी पहनें नजर आई। Image: instagram
Advertisement
3/5
सामने आई तस्वीरों में जान्हवी को इंडिया के सामने मैरून और सफेद साड़ी में देखा गया है, जिसके बॉर्डर पर क्रिकेट बॉल का डिजाइन बना हुआ है। वहीं उन्हें अलग-अलग पोज देते हुए देखा जा सकता है। Image: instagram
4/5
जान्हवी ने हॉल्टर नेक मैरून ब्लाउज के साथ साड़ी को पेयर किया है और बालों को खुला रखा है। फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, आपका प्यार #MrandMrsMahi सिनेमाघरों में 31 मई को। Image: Instagram
Advertisement
5/5
इन दिनों जान्हवी कपूर और राजकुमार राव हाल ही मे फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी भी पहुंचे थे। जहां दोनों ने साथ में गंगा आरती की। Image: Instagram

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 21 May 2024 at 23:01 IST