अपडेटेड 28 December 2025 at 18:37 IST
इशिता दत्ता की बेटी का हुआ अन्नप्राशन, लहंगे में क्यूट लगी बेबी वेदा, देखें तस्वीरें
Ishita Dutta’s Daughter: मशहूर एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने 28 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी वेदा के अन्नप्राशन समारोह की कुछ झलकियां दिखाई हैं।
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने बंगाली रीति-रिवाजों के साथ अपनी लाडली बेटी वेदा की अन्नप्राशन सेरेमनी रखी थी। अन्नप्राशन एक पारंपरिक अनुष्ठान है जिसमें बच्चे को पहली बार सॉलिड फूड खिलाया जाता है।
Image: @ishidutta/instagramइस अन्नप्राशन सेरेमनी में इशिता और वत्सल की बेटी ने चावल का पहला निवाला खाया। एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Image: @ishidutta/instagramAdvertisement
जहां वत्सल और उनके बेटे वायु पीले कुर्ते और सफेद पजामे में ट्विनिंग करते हुए नजर आए। वही नन्ही परी वेदा लाल और सफेद लहंगे में बेहद प्यारी लग रही थी।
Image: @ishidutta/instagramइन तस्वीरों को शेयर करते हुए इशिता ने कैप्शन में लिखा- “वेदा ने पहली बार चावल चखा, जो आशीर्वाद, प्रेम और परंपरा से लिपटा हुआ था। बंगाली अन्नप्राशन”।
Image: @ishidutta/instagramAdvertisement
वेदा के अन्नप्राशन सेरेमनी की तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं। इशिता और वत्सल ने केक कटिंग भी की थी। हालांकि, सभी तस्वीरों में वेदा का चेहरा इमोजी से ढका गया था।
Image: @ishidutta/instagramइशिता और वत्सल की मुलाकात 2016 में टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर-बाजीगर' के सेट पर हुई थी। 2017 में दोनों ने शादी कर ली। 2023 में कपल के घर बेटे वायु का जन्म हुआ। अब उनके घर नन्ही परी वेदा भी आ गई।
Image: @ishidutta/instagram
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 18:37 IST