अपडेटेड 18 June 2025 at 14:31 IST
'लाफ्टर शेफ 2' में ईशा और दोनों EX होंगे आमने-सामने, फिनाले को लेकर दर्शकों में बढ़ी एक्साइटमेंट
'लाफ्टर शेफ 2' में ईशा मालवीय अपने दोनों एक्स बॉयफ्रेंड संग साथ दिखेगी। इसके अलावा कई एक्ट्रेसेज नजर आएंगी। ऐसे में फिनाले को देखने के लिए दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
1/6
टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस शो ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। लेकिन अब इसका फिनाले नजदीक आ गया है। Image: Laughter Chef 2/Instagram
2/6
'लाफ्टर शेफ 2' जुलाई में खत्म हो रहा है। ऐसे में शो के मेकर्स फिनाले को शानदार बनाने को कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे। Image: Laughter Chef 2/Instagram
Advertisement
3/6
'लाफ्टर शेफ 2' से जुड़ी खास बात ये है कि इसका फिनाले शूट किया जा चुका है जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। Image: Laughter Chef 2/X
4/6
'लाफ्टर शेफ' सीजन 2 के फिनाले में कई जानी-मानी एक्ट्रेसेस ने शिरकत कीं। इसमें देवोलिना भट्टाचार्जी, दिव्यांका त्रिपाठी, ईशा सिंह, श्रद्धा आर्या और ईशा मालवीय शामिल रहीं। Image: Laughter Chef 2/X
Advertisement
5/6
ऐसे में 'बिग बॉस 17' के बाद 'लाफ्टर शेफ 2' दूसरा ऐसा मंच है जहां ईशा मालवीय अपने दोनों एक्स बॉयफ्रेंड संग पहली बार दिखाई देंगी।
6/6
इसके अलावा 90 के दशक के सुपरहिट सिंगर अल्ताफ राजा की नजर आएंगे। फेमस एक्टर राम कपूर भी गेस्ट अपीयरेंस देंगे। फिलहाल वायरल हो रही फोटोज 'लाफ्टर शेफ 2' का फिनाले देखने की एक्साइटमेंट बढ़ा रही है। Image: Laughter Chef 2/Instagram
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 14:31 IST