अपडेटेड 27 April 2025 at 23:34 IST
रुबीना की कामयाबी से जलते हैं पति अभिनव शुक्ला? एक्टर बोले- ‘मैं कभी इधर चला गया, कभी उधर’; खूब वायरल हो रहा बयान
Abhinav Shukla: अभिनव शुक्ला ने हाल ही में उन दावों पर रिएक्ट किया जिसमें कहा गया था कि वो अपनी पत्नी रुबीना दिलैक की कामयाबी से जलते हैं।
अभिनव शुक्ला हाल ही में शार्दुल ठाकुर के पॉडकास्ट में नजर आए थे जहां उनसे पूछा गया कि क्या वो रुबीना की लोकप्रियता से जलते हैं। एक्टर ने स्वीकार किया कि उनकी पत्नी ज्यादा पॉपुलर हैं।
Image: Rubina Dilaik/Instagramअभिनव ने कहा कि रुबीना उनसे ज्यादा मेहनत करती हैं जिसका उन्हें फल भी मिलता है। एक्टर ने खुद को ‘डिस्ट्रैक्टिड जीनियस’ बताया और कहा- ‘आज इधर चले गए कल उधर चले गए तो उस हिसाब से मुझे काम मिला है’।
Image: Varinder ChawlaAdvertisement
एक्टर बोले- “आपको जलन कैसे हो सकती है? आप मेहनत भी नहीं कर रहे, कुछ त्याग भी नहीं रहे। रुबीना को उसकी मेहनत का फल मिलता है जिसे देख आपको प्रेरणा मिलती है। जलन का सवाल ही पैदा नहीं होता”।
Image: Instagram- Rubina Dilaikएक्टर ने उन आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी जिसमें कहा गया कि वो ‘शराबी हैं और पत्नी संग मारपीट करते हैं’। अभिनव ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस में इतना गालियां खा ली कि अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता।
Image: rubinadilaikandlittletoesbymuskan/InstagramAdvertisement
अभिनव ने कहा कि हर किसी को लेकर अफवाहें उड़ती हैं। मेरा परिवार मुझे जानता है और मेरे साथ है। वो क्यों किसी और पर यकीन करेंगे। मैंने आज तक किसी लड़की पर हाथ नहीं उठाया है, ना किसी लड़की ने मुझे मारा।
Image: Rubina Dilaik- InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 April 2025 at 23:34 IST