अपडेटेड 14 August 2025 at 14:57 IST
War 2 vs Coolie Day 1: ऋतिक रोशन-Jr NTR की 'वॉर 2' पर भारी पड़ेगी रजनीकांत की 'कुली'? ओपनिंग डे पर कौन मारेगा बाजी?
War 2 vs Coolie Day 1 Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली ने आज, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। दोनों फिल्मों के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं। जानते हैं पहले दिन कौन-सी फिल्म किस पर भारी पड़ सकती है?
स्वतंत्रता दिवस से पहले दो बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की 'वॉर 2' और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' शामिल हैं।
दोनों ही फिल्मों का काफी समय से जबरदस्त हाईप बना हुआ था। वॉर 2 जहां 2019 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म का सीक्वल है, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। वहीं, कुली की रिलीज का भी फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे।
Image: XAdvertisement
सुबह से ही फिल्मों के शोज हाउसफुल जा रहे हैं। इस बीच सबकी नजर वॉर 2 और कुली के ओपनिंग डे कलेक्शन पर हैं। दर्शक जानने को उत्सुक हैं कि पहले दिन कौन सी फिल्म बाजी मारेगी?
वॉर 2 और कुली में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। इन फिल्मों के पहले दिन की कमाई के कुछ आंकड़े सामने आने लगे हैं। अभी तो रजनीकांत की फिल्म वॉर 2 पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
Image: XAdvertisement
Sacnilk की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 2 बजे के आसपास ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने करीब 17 करोड़ की कमाई कर ली है।
वहीं, रजनीकांत की कुली ने दोपहर 2 बजे तक 28.33 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। यानी अभी तो रजनीकांत की फिल्म आगे निकल रही है। हालांकि पहले दिन की कमाई के पूरे आंकड़े देर रात तक ही सामने आ पाएंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 14:57 IST