अपडेटेड 2 August 2025 at 07:41 IST
हिना खान ने रॉकी से शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के लिए की शादी? सामने आया सच, बोलीं- मैं खुलकर बोल रही…
Hina Khan: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ टीवी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आने वाली हैं। ऐसे में उन्होंने बताया कि क्या उन्होंने अचानक से शो की वजह से ही शादी की थी।
टीवी की ‘अक्षरा’ उर्फ हिना खान ने 13 सालों की डेटिंग के बाद बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचाई थी। कपल ने बिना किसी ऐलान के गुपचुप शादी रचा ली और शादी की तस्वीरों के साथ फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया।
Image: Instagramअब हिना खान अपने पति रॉकी के साथ शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में दिखाई दे रही हैं। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे थे कि क्या कपल ने शो में आने के लिए जल्दबाजी में शादी की थी।
Image: InstagramAdvertisement
हिना ने विरल भयानी से बातचीत में इसका जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि भले ही उन्होंने इस साल शादी अनाउंस की थी लेकिन वो पिछले साल ही करने वाली थीं। हालांकि, उनके कैंसर की वजह से वो शादी कर नहीं पाए।
Image: instagramहिना ने कहा कि मेकर्स से उनका पहला सवाल यही था कि बिना शादी हुए वो शो कैसे करेंगे क्योंकि इसका नाम ही ‘पति पत्नी और पंगा’ है। तब मेकर्स ने उनसे शो में सगाई करने को कहा जो एक्ट्रेस ने मना कर दिया।
Image: InstagramAdvertisement
हिना और रॉकी को शो में BF-GF की तरह लॉक किया गया। एक्ट्रेस ने कहा- तो ये शादी वाला एंगल केवल एक इत्तेफाक था। मेकर्स से ज्यादा खुशी हमारी शादी को लेकर किसी को नहीं हुई क्योंकि उनका तो काम हो गया।
रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' कलर्स पर 2 अगस्त से हर शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 07:41 IST