अपडेटेड 16 March 2025 at 12:47 IST
कीमोथेरेपी से उड़ा नाखूनों का रंग तो लोग करने लगे सवाल, अब हिना ने ऐसे दिया जवाब, बोलीं- नेलपेंट थोड़ी लगाऊंगी
Hina Khan Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान की कीमोथेरेपी पूरी हो चुकी है। उनकी बॉडी में अभी भी इसके साइड इफेक्ट्स देखने के लिए मिल रहे हैं।
टीवी एक्ट्रेस हिना खान का इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है। वो स्टेज 3 पर हैं। उन्होंने पिछले साल सोशल मीडिया के जरिए कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी।
Image: Instagramहिना खान के शरीर में कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स साफ देखने के लिए मिल रहे हैं। उनके नाखूनों का रंग पीला पड़ गया है। उनके नाखून सूख चुके हैं।
Image: InstagramAdvertisement
टीवी की अक्षरा ने अब अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने हाथों की एक फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि लोग उनसे उनके नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं। हिना ने कहा कि उन्होंने नेल पॉलिश नहीं लगाया है।
Image: Instagramएक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘मैं नेल पॉलिश लगाकर दुआ कैसे कर सकती हूं। थोड़ा दिमाग लगाओ दोस्तों। कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट के चलते मेरे नाखूनों का रंग उड़ गया है’।
Image: @realhinakhanAdvertisement
हिना ने लिखा- ‘मेरे नाखून कमजोर हो गए हैं और सूख चुके हैं। कभी-कभी ये उखड़ भी जाते हैं लेकिन आपको पता है अच्छी चीज क्या है, ये सब टेंपरेरी है। याद रखो, हम ठीक हो रहे हैं’।
Image: @realhinakhanPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 12:47 IST