अपडेटेड 29 August 2025 at 11:56 IST
'नखरे बहुत हैं, इससे कौन पंगा लेगा...' हिना खान की सास ने क्यों कही ये बात, Pati Patni Aur Panga सेट से वीडियो वायरल
Hina Khan: शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें हिना खान की सास उनके बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं।
शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर हाल ही में हिना खान की सासू मां भी शामिल हुईं। उनके आते ही माहौल मस्ती और हंसी-ठिठोली से भर गया।
Image: Hina Khan/Instagramमजाक में बताते हुए कहा, "मैं पूरे दिन तरह-तरह का खाना बनाती हूं। लेकिन हिना खाने की बिल्कुल मसाले पहचानती नहीं, किचन से लेना-देना नहीं, लेकिन टेस्ट करके कह देगी, इसमें ये कम है, इसमें वो ज्यादा है।"
Image: Video Grab/InstaAdvertisement
मुनव्वर फारुकी ने मजाक में कहते हैं, "मतलब आता कुछ नहीं है, और नखरे बहुत हैं।" इस पर हिना की सास ने तुरंत हामी भरते हुए कहा, "नखरे… बहुत हैं।" यह सुनते ही हिना हैरान रह गईं और सभी लोग हंस पड़े।
अविका गौर मजे में कहती हैं, "आप तो सास हैं।" इस पर सासू मां ने ठहाका लगाते हुए जवाब दिया,"सास तो हूं, लेकिन इससे पंगा कौन लेगा।" उनकी यह बात सुनकर हिना और रॉकी दोनों चौंक गए और सेट पर ठहाके गूंज उठे।
Image: realhinakhan/InstagramAdvertisement
इस वीडियो को हिना ने खुद शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "मेरी सासू मां सैसी हैं। अब सास किसकी है, भाई?" उनका यह अंदाज फैंस को खूब भा गया।
Image: Pinterestवीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें फैंस जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं। किसी ने हिना की पोल खुलने की बात कही, तो किसी ने विकी की मम्मी का कॉम्पटीटर बताया।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 29 August 2025 at 11:56 IST