अपडेटेड 16 October 2024 at 11:38 IST
कैंसर के इलाज के बीच ऐसा हुआ हिना खान का हाल, पहचानना भी मुश्किल, फिर भी नहीं हारी हिम्मत
Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका बदला-बदला लुक देखने को मिल रहा है। बता दें कि उनका कैंसर का इलाज चल रहा है।
1/5
हिना खान लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर पोस्ट करती रहती हैं। अपनी कैंसर जर्नी को भी वो बड़ी ही हिम्मत और खूबसूरती के साथ अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।
Image: instagram2/5
इसी कड़ी में, टीवी की अक्षरा उर्फ हिना ने अपनी एक फोटो अपलोड की है जिसमें उनका एक अलग ही लुक देखने के लिए मिल रहा है। इस फोटो में उन्होंने ब्लैक स्वेटर, कैप और चश्मा लगाया हुआ है।
Image: Hina Khan/InstagramAdvertisement
3/5
फोटो में हिना खान का शेवन लुक साफ दिख रहा है। साथ ही फैंस ने ये भी नोटिस कर लिया है कि कैसे कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स के चलते एक्ट्रेस की पलकों के बाल भी झड़ चुके हैं। Image: instagram
4/5
उन्होंने लिखा- ‘मैं अपनी हर सांस, दिल की हर धड़कन, अपने हर फाइबर के साथ हर चीज के लिए आभारी हूं। कोई शिकायत नहीं, केवल प्यार और कभी ना डगमगाने वाला जज्बा’।
Image: @realhinakhanAdvertisement
5/5
कुछ दिन पहले हिना ने बताया था कि उनकी पलकों पर केवल एक बाल रह गया है और बाकी सारे झड़ गए हैं। उन्होंने इस आखिरी पलक को अपनी ‘करेंट मोटिवेशन’ बताया था।
Image: @realhinakhanPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 October 2024 at 11:38 IST