अपडेटेड 28 July 2025 at 14:56 IST
सास से परेशान हुईं हिना खान, हर काम पर रख रही नजर! कहा- शादी के साइड इफेक्ट्स...
हिना खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी सास उन पर नजर रखे हुए है। एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन से ऐसा लग रहा है कि वो काफी तंग आ चुकी हैं।
टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रही हैं। रॉकी से शादी के बाद हिना ससुराल में राजकुमारी की तरह रह रही हैं।
हिना खान अपने ससुराल वालों संग कई मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक क्लिप पोस्ट की जिसमें हिना रसोई में बर्तन पोंछती नजर आईं।
Advertisement
काम करते वक्त जैसे ही हिना की नजरें घूमी, तो देखा कि सास उन पर नजरें गड़ाए बैठी है। ऐसा इसलिए ताकि हिना कामचोरी न करें और ठीक से काम करें।
ऐसे में सास नजरें रखने से परेशान हिना जल्दी और अच्छे से काम करने लगती है। वहीं हिना के एक्सप्रेशन भी लोगों का दिल जीत रहे हैं। ये मजेदार वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
Advertisement
एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘शादी के साइड इफेक्ट्स हैं। वैसे मेरी सास बहुत स्वीट है, कसम से। ’
बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान ने 4 जून 2025 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी कर ली थी।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 09:56 IST