अपडेटेड 20 July 2024 at 07:55 IST
कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान ने फ्लॉन्ट किया न्यू लुक, शॉर्ट हेयर में दिखीं खूबसूरत; PHOTOS
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर पहचान बना चुकी हिना खान ने अपना न्यू लुक फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
1/5
बीमारी में भी हिना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और खुद से जुड़ी अपडेट फैंस संग शेयर कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्हें अपने बाल कटवाने पड़े थे। Image: @HinaKhan
2/5
दरअसल, कीमोथेरेपी के चलते हिना खान को अपने बाल कटवाने पड़े। अब एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें अपने शॉर्ट हेयर फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है। Image: @HinaKhan
Advertisement
3/5
एक कार में बैठीं हिना ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी है। साथ ही गोल्डन कलर के ईयरिंग्स को ड्रेस के साथ टीमअप किया। अपने न्यू शॉर्ट हेयर को फ्लॉन्ट करती मुस्कुरा रही हिना ने कैप्शन में लिखा- 'कीप गोइंग हन Image: @HinaKhan
4/5
हिना चेहरे पर मु्स्कान लेकर जिंदगी के इस दौर में आगे बढ़ रही हैं। उनके इस जज्बे और हौसले की फैंस तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के चाहनेवाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। Image: @HinaKhan
Advertisement
5/5
बता दें कि हिना खान की कीमोथेरेपी शुरू हो चुकी है और हिना बड़े ही पॉजिटिव एटिट्यूड के साथ इस बीमारी से डील कर रही हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। Image: @HinaKhan
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 20 July 2024 at 07:50 IST