अपडेटेड 27 August 2025 at 12:05 IST

Bigg Boss 19 में हाई-वोल्टेज ड्रामा, एक कटोरी दाल पर भिड़े घरवाले; गौरव खन्ना पर फूटा जीशान कादरी का गुस्सा

'बिग बॉस' में खाने को लेकर घरवालों के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिल रही है। अब हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कुछ कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना से भिड़ते नजर आ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


1/8

'बिग बॉस' का नया सीजन शुरू होते ही चर्चा में आ गया है। यहां पहले दिन से ही कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ रहे हैं। अब हमेशा की तरह इस बार भी घरवालों के बीच पंगा शुरू हो गया है। 

Image: x
2/8

'बिग बॉस 19' में पहले दिन से ही खाना घरवालों के बीच एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। खाने को लेकर घर वाले आपस में भिड़ रहे हैं।


 

Image: x
Advertisement
3/8

जहां बीते एपिसोड में कुनिका सदानंद और बसीर अली के बीच ओमलेट पर बहसबाजी हुई। वहीं अब गौरव खन्ना की एक कटोरी दाल पर जीशान कादरी और बसीर अली से लड़ाई हो गई। 
 

Image: x
4/8

घरवालों का कहना है कि गौरव खन्ना अकेले ही 3 से 4 कटोरी दाल खा गए जिसकी वजह से बाकी लोगों को कम पड़ गई। वहीं 'अनुपमा' फेम एक्टर का कहना है कि उन्होंने एक ही बार दाल ली।  

Image: x
Advertisement
5/8

सामने आए प्रोमो में गौरव कहते हैं, '1 कटोरी दाल में सात लोगों की दाल खा गया मैं?' बाकी घरवालों से जीशान कादरी बोलते हैं, ‘गौरव कह रहा है कि मैंने खाया ही नहीं, इसमें सबसे बड़ा जाहिल गौरव ही है।’

Image: x
6/8

जीशान ने चीखकर कहा, 'यही तो सुनने में आया है कि आपने दाल आज बहुत टेस्टी बनी है कहकर 3-4 कटोरी ले ली।' फिर गौरव ने गुस्से में कहा, ‘ये झूठ बोल रहे कि मैंने 3-4 बार दाल ली। मैंने सिर्फ एक बार ली है।’

Image: x
Advertisement
7/8

गौरव की ये बात सुन बसीर भी उन पर बरसे।

 

Image: x
8/8

हालांकि बिग बॉस के घर में ये ड्रामा यही खत्म नहीं हुआ। इसके बाद भी खाने को लेकर घरवालों के बीच बहसबाजी देखने को मिली।पहले हफ्ते में ही छिड़ी जंग आगे जाकर क्या मोड़ लेती है देखना दिलचस्प होगा।

Image: youtube

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 11:48 IST