अपडेटेड 11 November 2024 at 18:21 IST

Hera Pheri 3 पर काम शुरू? अक्षय, परेश, सुनील की वायरल फोटो ने मचाई सनसनी, फैंस बोले- सपना तो नहीं...

Hera Pheri 3: जहां बॉलीवुड में इस समय कई फिल्मों के सीक्वल धमाकेदार कमाई कर रहे हैं, वहीं फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार ‘हेरा फेरी 3’ का है।

Follow :  
×

Share


1/6

‘हेरा फेरी’ ने हिंदी सिनेमा में कॉमेडी का एक अलग ही स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। फैंस कब से आस लगाए बैठे हैं कि इसका तीसरा पार्ट आएगा और वो एक बार फिर उस मैजिक को जी पाएंगे।

Image: IMDb
2/6
अब लग रहा है कि फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। आज एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को एक साथ स्पॉट किया गया जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। Image: Varinder Chawla
Advertisement
3/6

सालों बाद राजू, बाबू भैया और श्याम को साथ देखकर फैंस को पुराने दिन याद आ गए जब इन तीनों ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ को क्लासिक बना दिया था।

Image: IMDb
4/6
अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को एक साथ देख अब फिर से ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि शायद ‘हेरा फेरी 3’ के लिए हरी झंडी मिल गई है। Image: Varinder Chawla
Advertisement
5/6

कुछ समय पहले प्रियदर्शन ने भी ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बात की थी और उम्मीद जताई कि अक्षय, परेश और सुनील शेट्टी का सफल रीयूनियन जल्दी देखने को मिलेगा। 

Image: A file photo of Priyadarshan
6/6

‘हेरा फेरी’ 2000 में रिलीज हुई जिसका डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया, लेकिन सीक्वल के निर्देशन की जिम्मेदारी नीरज वोरा को मिली। इसमें तब्बू, बिपाशा बसु, रिमी सेन और राजपाल यादव भी नजर आए थे।

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 November 2024 at 18:21 IST