अपडेटेड 20 August 2025 at 09:54 IST
भारी बारिश से मुंबई का हाल बेहाल, अमिताभ बच्चन के बंगले में घुसा पानी, बाढ़ जैसे हालात; VIDEO VIRAL
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' के बाहर पानी भर जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
मुंबई में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने आफत मचा रखी है। यहां सड़कों पर पानी का कब्जा हो गया है। बारिश से मायानगरी इस कदर बेहाल है कि इससे मेगास्टार अमिताभ बच्चन का घर भी अछूता नहीं रहा।
Image: instagramदरअसल, अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' के बाहर पानी भर जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जान लें कि ये वही बंगला है जिसमें बिग बी अपने माता-पिता के साथ रहा करते थे।
Advertisement
एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किए अपने वीडियो में बारिश के बाद मुंबई की हालत दिखाई। इसी में उसने महानायक के बंगले के बाहर का भी मंजर दिखाया।
जुहू से सामने आए वीडियो में अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा के अंदर और बाहर तक पानी भरा नजर आ रहा है। बिग बी ने ये बंगला अपनी बेटी श्वेता को गिफ्ट कर दिया था।
Advertisement
इस बंगले की बात करें तो 'शोले' से पॉपुलैरिटी मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने मुंबई में अपना पहला सपनों का घर प्रतीक्षा खरीदा था।
जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने ये घर 1976 में खरीदा था। इसकी मौजूदा कीमत रिपोर्ट्स में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जाती है।
Advertisement
शुरुआत में अमिताभ बच्चन इसी बंगले में अपने पिता और माता के साथ रहा करते थे। बाद में पूरा परिवार जलसा में शिफ्ट हो गया। एक्टर के पास जुहू में कुल तीन बंगले हैं जिसमें जलसा, जनक और प्रतीक्षा शामिल है।
Image: XPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 20 August 2025 at 09:54 IST