अपडेटेड 26 July 2025 at 08:47 IST
Hari Hara Veera Mallu Day 2: रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद दूसरे दिन बुरी तरह फिसली पवन कल्याण की फिल्म, Saiyaara के आगे टेके घुटने
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 2: पवन कल्याण की एक्शन फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से नेगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं। इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा।
नेगेटिव रिव्यू के बावजूद ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने तेलुगु राज्यों में राम चरण की ‘गेम चेंजर’ को पछाड़कर सबसे बड़ी ओपनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। हालांकि, दूसरे दिन इसका कलेक्शन धड़ाम से गिर पड़ा।
Image: Republic‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने प्रीव्यू में ही 12.75 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिर पहले दिन पवन कल्याण की फिल्म ने 34.75 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की। इसका ओपनिंग कलेक्शन 47.5 करोड़ रुपये हो चुका है।
Image: XAdvertisement
ओपनिंग बॉक्स ऑफिस नंबर के साथ ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। ये इस साल की तेलुगु राज्यों में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है।
Image: Xहालांकि, पहले दिन रिकॉर्ड बनाने के बाद भी ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का कलेक्शन दूसरे दिन बुरी तरह गिर पड़ा। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, फिल्म ने डबल डिजिट में भी कमाई नहीं की है।
Image: XAdvertisement
पवन कल्याण की एक्शन फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने दूसरे दिन केवल 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 55.50 करोड़ रुपये हो चुका है।
Image: Xबता दें कि इस समय सिनेमाप्रेमियों की पहली पसंद बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ बनी हुई है। अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर ने 8 दिनों में 190 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 08:47 IST