अपडेटेड 13 December 2025 at 10:59 IST
आपने देखा हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ नताशा का रॉयल अंदाज? नहीं हटी फैंस की निगाहें, बताया ‘अप्सरा’
Natasa Stankovic: सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक का नया लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उन्होंने इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहना था जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं।
नताशा स्टेनकोविक पिछले साल सुर्खियों में आ गई थीं जब उनका टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से तलाक हुआ। अब वो अपने करियर पर फोकस कर रही हैं।
Image: @natasastankovic__/instagramअब नताशा स्टेनकोविक ने अपने नए फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अबूजानी संदीप खोसला का डिजाइनर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना है।
Image: @natasastankovic__/instagramAdvertisement
नताशा ने एक गोल्डन ब्रालेट पहना था जिसे उन्होंने एक लॉन्ग फ्लोर टच स्कर्ट के साथ पेयर किया। ऊपर से उनका मिरर वर्क वाला केप उनके पूरे आउटफिट में चार चांद लगाने का काम कर रहा था।
Image: @natasastankovic__/instagramइस आउटफिट के साथ नताशा स्टेनकोविक ने बालों का जूड़ा बना रखा था और मेकअप हल्का किया हुआ था। वो काफी खूबसूरत लग रही थीं और अपने इस नए लुक से रॉयल वाइब्स दे रही थीं।
Image: @natasastankovic__/instagramAdvertisement
जैसे ही नताशा स्टेनकोविक ने इस आउटफिट में तस्वीरें शेयर की, ये तुरंत ही वायरल हो गईं। लोग कमेंट कर नताशा को ‘अप्सरा’ बता रहे हैं। लोग उनकी खूबसूरती पर दिल हार बैठे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 10:59 IST