अपडेटेड 25 August 2025 at 23:37 IST
‘Saiyaara से बढ़िया फिल्म कर रहा यशवर्धन…’; बेटे के डेब्यू पर ये क्या बोल गईं गोविंदा की पत्नी सुनीता?
Sunita Ahuja: गोविंदा और सुनीता आहूजा इन दिनों तलाक की अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं। इस बीच, सुनीता ने अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के डेब्यू को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। अब उनकी तरह उनके बेटे यशवर्धन आहूजा भी बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले हैं। उनके माता-पिता उनके डेब्यू को लेकर खासा उत्साहित हैं।
Image: Instagramसुनीता आहूजा ने हाल ही में ईट ट्रैवल रिपीट से बातचीत में अपने बेटे यशवर्धन की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म के बारे में खुलकर बात की है।
Image: InstagramAdvertisement
सुनीता ने एक फैन के कमेंट का जवाब दिया जिसने कहा था कि यशवर्धन इतने हैंडसम हैं कि उन्हें 'सैय्यारा' फिल्म में होना चाहिए था।
Image: Republicइस पर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा कि "काश, लेकिन उससे भी अच्छी पिक्चर कर रहा है यश।"
Image: InstagramAdvertisement
ऐसी खबरें हैं कि गोविंदा के लाडले बेटे यशवर्धन फिल्म निर्माता साई राजेश की तेलुगु फिल्म 'बेबी' के रीमेक से डेब्यू करने वाले हैं।
Image: instagramसुनीता आहूजा ने ये भी कहा कि उन्होंने अभी तक ‘सैयारा’ देखी नहीं है लेकिन जरूर देखना चाहेंगी। यश ने दो बार मूवी देखी है और उन्हें बहुत पसंद आई। सुनीता ने कहा- ‘मैं चाहती हूं सभी बच्चे खूब नाम कमाएं’।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 23:37 IST