अपडेटेड 25 August 2025 at 10:36 IST
'खबर आ जाएगी...' गोविंदा–सुनीता तलाक की अफवाहों पर वकील और मैनेजर ने किया खुलासा
Govinda Wife Sunita Ahuja Divorce Rumours: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तालक का खबरें सुर्खियों में चल रही हैं। सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है हालांकि अब एक्टर के मैनेजर और वकील ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई सामने रखी है। आइए जानते हैं कि क्या सच्चाई सामने आई है।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने गोविंदा और सुनीता के तालक की अफवाहों को पूरी तरह खारिज किया। उन्होंने कहा कि,“यह पुरानी खबर है, छह-सात महीने पहले आई थी
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों के बीच में अब सब कुछ सुलझ रहा है और एक-दो हफ्ते में सबको असली खबर मिल जाएगी।”
Image: InstagramAdvertisement
मैनेजर ने बताया कि गोविंदा का परिवार जल्द ही गणेश चतुर्थी के त्योहार को एक साथ मनाने वाला है। सुनीता आहूजा इसकी तैयारियों में बिजी चल रही हैं। यानी कपल के अलग होने की खबरें सिर्फ अफवाह हैं।
Image: Instagramगोविंदा के वकील ललित बिंदल ने भी इन खबरों को “पुरानी अफवाह” बताया। इसके साथ उन्होंने साफ किया कि इस समय पति-पत्नी के बीच कोई तलाक की बात नहीं है।
Image: InstagramAdvertisement
बता दें कि साल 2025, फरवरी में कपल के तलाक की खबरें आई थीं। लेकिन मैनेजर ने बताया कि यह सिर्फ गोविंदा के फिल्म प्रोजेक्ट्स को लेकर हुए मतभेद का नतीजा था।
Image: Instagramगोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी साल 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम टीना और यशवर्धन आहूजा है।
Image: instagramAdvertisement
90 के दशक में सुपरस्टार रहे गोविंदा आखिरी बार 2019 में फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे। साल 2024 में वह एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होकर राजनीति में एक्टिव हो गए।
Image: instagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 10:36 IST