अपडेटेड 19 May 2024 at 21:56 IST

'मुझे पंख देती रही और खुद उड़ गई...' मां के निधन पर टूट के बिखरीं मोनाली ठाकुर, लिखा भावुक नोट

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गायिका मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) की मां मिनाती ठाकुर का निधन हो गया है। जिसके बाद सिंगर ने इमोशनल नोट शेयर किया है।

Follow :  
×

Share


1/5
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं सिंगर मोनाली ठाकुर की मां मिनाती ठाकुर का बीते शुक्रवार को निधन हो गया है। Image: instagram
2/5
मोह मोह के धागे, सवार लूं जैसे गानों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली मोनाली ठाकुर मां की मौत से पूरी तरह से टूट गई हैं। उन्होंने मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है और नोट भी लिखा है। Image: instagram
Advertisement
3/5
मोनाली ने मां के साथ तस्वीरों को साझा करते हुए एक भावुक नोट भी लिखा है, 'जो मुझे पंख देती रही, वह आखिरकार उड़ गई.. आमार मां.. .. Image: instagram
4/5
सिंगर ने आगे लिखा बाबा और दाइची निश्चित रूप से आपका स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं.. जब मेरा समय आएगा तो मैं शामिल हो जाऊंगी लेकिन अभी के लिए.. मेरा प्यार..।' Image: instagram
Advertisement
5/5
बता दें कि मोनाली ने 2020 में अपने पिता और सिंगर-एक्टर शक्ति ठाकुर को खो दिया था। वहीं अब उनकी मां भी इस दुनिया को अलविदा कह गईं। Image: instagram

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 21:56 IST