अपडेटेड 8 June 2025 at 20:57 IST

मात्र 6 हजार रुपये में पाएं Sara Ali Khan जैसा क्लासी लुक, ड्रेस देख जल उठेगी आपकी बेस्टी!

Sara Ali Khan: सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में, उन्होंने एक ब्लैक आउटफिट पहना था जिसपर लड़कियां फिदा हो रही हैं।

Follow :  
×

Share


1/5

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है। 

Image: @saraalikhan95/instagram
2/5

सारा ने ऑल ब्लैक को-ऑर्ड सेट कैरी किया है। इसमें वन-शॉल्डर कॉर्सेट टॉप के साथ साथ वाइड-लेग ट्राउजर था। ये आउटफिट brawnymellow ब्रांड का है जो 100% कॉटन ट्विल से बना है।

Image: @saraalikhan95/instagram
Advertisement
3/5

ये इस ब्रांड का REINE को-ऑर्ड सेट है जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी। ये ड्रेस ज्यादा महंगी नहीं है। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट की माने तो, ये कोल ब्लैक कलर का को-ऑर्ड सेट केवल 5999 रुपये का है।

Image: @saraalikhan95/instagram
4/5

सारा अली खान ने अपने इस ऑल-ब्लैक लुक की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने पोनीटेल बनाई है और स्मोकी आई मेकअप किया है।

Image: @saraalikhan95/instagram
Advertisement
5/5

सारा अली खान ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘मुझे ब्लैक बाइट मत करो’। फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। 

Image: @saraalikhan95/instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 20:57 IST