अपडेटेड 31 July 2025 at 12:53 IST
रुबीना-अभिनव से लेकर हिना-रॉकी तक, 'पति-पत्नी और पंगा' में दिखेगी अनदेखी केमिस्ट्री! जानें कब और कहां देख सकेंगे शो
टीवी पर जल्द ही नया रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' दस्तक देने वाला है। इसमें कई पॉपुलर जोड़िया धमाल मचाती दिखेंगी।
नया रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक' कलर्स पर जल्द दस्तक देने जा रहा है। इसमें टीवी की दुनिया की पॉपुलर जोड़ी की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
शो में जोड़ियों को अपने बीच की खट्टी-मीठी नोकझोंक और रिश्ते की मजबूती को परखने का मौका मिलेगा। साथ ही कपल्स को चुनौतियों से गुजरना पड़ेगा और कई टास्क तक परफॉर्म करने होंगे।
Advertisement
एंटरटेनमेंट और फुल ऑफ ड्रामा से भरपूर रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट हाई है।
शो में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान-रॉकी जायसवाल, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, सुदेश लहरी-ममता, गीता फोगाट-पवन कुमार और स्वरा भास्कर-फहाद अहमद धमाल मचाएंगे।
Image: InstagramAdvertisement
ये मच अवेटेड रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' कलर्स पर 2 अगस्त से हर शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।
शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी होस्ट करेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ये शो कितना धमाका करता है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 12:53 IST