अपडेटेड 9 May 2025 at 14:09 IST
'आपस में लड़ना...', भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच मुनव्वर फारूकी ने ऐसा क्या कहा? हो गया VIRAL
मुनव्वर फारूकी ने फैंस को खास मैसेज देते हुए सभी से एकजुट रहने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने बॉर्डर पर तैनात सेना की सलामती की दुआ करने का अनुरोध किया है।
कॉमेडियन और 'बिग बॉस' विनर रह चुके मुनव्वर फारूकी ने भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच भारतवासियों के लिए खास मैसेज शेयर किया है।
Image: instagramमुनव्वर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘हम महफूज हैं क्योंकि हमारे लिए खड़ा है कोई सरहद पर। इस वक्त हम सबका साथ रहना और एक दूसरे का साथ देना जरूरी है। आपस में लड़ना या किसी को दोष देना फिजूल है।’
Image: instagramAdvertisement
उन्होंने आगे लिखा, ‘हर उस सैनिक के लिए दुआ करो और हर उस मां के लिए जिसने इतना बड़ा दिल करके उन्हें सरहद पर भेजा है। इंडियन आर्मी, हिंदुस्तान आबाद रहे हमेशा।’
Image: Instagramइससे पहले उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर X पर ट्वीट में लिखा था, 'बेहद जरूरी जवाब और इंसाफ, उन औरतों के लिए जिनका सुहाग मिटाया गया है। मानवता के दुश्मनों को सबसे जरूरी जवाब। जय हिंद।'
Advertisement
बीते कुछ वक्त से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत की एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाक ने गुरुवार रात देश के अलग-अलग शहरों में हमले की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 9 May 2025 at 14:09 IST