अपडेटेड 22 July 2025 at 07:43 IST
फराह खान ने फिर दिखाई दरियादिली, अपने कुक दिलीप के बच्चों को इंग्लिश-मीडियम स्कूल में डाला, बोली- मैं नहीं चाहती वो घर में…
Farah Khan’s Cook Dilip: फराह खान के यूट्यूब व्लॉग काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इन व्लॉग में दिखने वाले उनके कुक दिलीप भी अब वायरल हो चुके हैं। अब फराह ने अपने एक कदम से दिलीप के बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर दिया है।
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान और उनके कुक दिलीप इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वो अलग-अलग सितारों के घर जाकर डिश बनाते हैं और फैंस को उनके कुकिंग व्लॉग काफी पसंद आते हैं।
Image: Farah Khan/Instagramफराह खान हाल ही में एक्टर शालीन भनोट के घर गईं, जहां उन्होंने दिलीप के बच्चों के इंग्लिश-मीडियम स्कूल में एडमिशन कराने की खबर दी। इससे दिलीप के बच्चों को घर में काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image: youtubeAdvertisement
फराह ने कहा कि उनका शो अच्छा चल रहा है तो वो दिलीप के बच्चों की मदद कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक बच्चे को कुलिनरी स्कूल से डिप्लोमा कराया ताकि घर में ना काम करें, किसी बड़े होटल में काम करे।
Image: yt/grabकोरियोग्राफर ने ये भी कहा कि दिलीप ने भी काफी लोगों को खाना खिलाया है, तो ये उनका करमा है कि उनके बच्चे आज इतनी अच्छी शिक्षा हासिल कर पा रहे हैं।
Image: youtubeAdvertisement
अपने कुक दिलीप के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए अब फराह खान की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रही है।
Image: farahkhankunder/Instagramबता दें कि फराह खान और दिलीप का ये यूट्यूब शो काफी हिट हो रहा है। इस शो में अब तक काजोल, रवीना टंडन, अदिति राव हैदरी और मलाइका अरोड़ा खान जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं।
Image: youtubePublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 07:43 IST